![Shaurya News India](backend/newsphotos/1689230819-WhatsApp Image 2023-07-13 at 12.17.41.jpeg)
Varanasi News : समाजवादी महिला सभा की जिला एवं महानगर की संयुक्त बैठक कार्यालय अर्दली बाजार में हुई. बैठक में महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं.
प्रदेश अध्यक्ष की देखरेख में महानगर एवं जिले के पदाधिकारियों का मनोनयन पर महिला कार्यकर्ताओं को दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को संगठन मजबूत करने के लिए महानगर ब्लॉक स्तर पर घर-घर जाकर समाजवादी विचारधारा से अवगत कराना एवं समाजवादी नीतियों को बढ़ावा देना.
बैठक की अध्यक्षता शशि यादव संचालन आरती यादव (महानगर अध्यक्ष) ने किया. बैठक में सर्व शशि यादव ,आरती यादव ,शीला विश्वकर्मा प्रदेश सचिव तनवीर फातमा ,यशोदा पटेल ,कौशल्या यादव, पुतुल यादव, सुशीला केसरी, जिला महासचिव रशीदा बेगम ,आरती कुशवाहा ,पायल, प्रीति यादव , मालतीपटेल ,अख्तर जहां ,कंचन, मीरा, पूजा, सीमा ,शशि कला गुप्ता, सपना कुशवाहा ,आदि लोग उपस्थित रहे.