Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या सफलता पूर्वक बीत रहें वर्ष 2022 के अंतिम सप्ताह व आगामी नव वर्ष के स्वागत अवसर पर मंगलवार को जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सीबीएन त्रिपाठी ने नव वर्ष के स्वागत उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ कराया गया।

वहीं सुंदर पाठ कि सुचना मिलती ही आयुक्त गौरव दयाल भी जिला अस्पताल पहुंचे और सुंदर पाठ सुना सुंदर कांड के उपरांत अस्पताल प्रसाशन ने सह भोज का भी आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों ने बड्सद्द कर हिस्सा लिया। सीएमएस ने बताया कि हिन्दू धर्म में किसी बुई त्यावहर पर ईश्वर को याद करने कि प्रथा हैं जिसे क़ायम रखते हुये हमने भी इसकी शुरुवात किया हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कोरोना व डेंगू जैसी भयावह बीमारी के चलते हमारा पूरा स्टॉफ अपनी जन कि परवाह किये बिना ही मरीजों कि सेवा में जूता रहा जिसका सफल परिणाम मिला इसी तरह आनेवाले नव वर्ष में भी ईश्वर से यही प्राथना कि गयी कि इसी तरह आगे भी हमारे स्वास्थ्य कर्मियों अपना काम पूरी ईमानदारी से करते रहें इस तरह के अयोंजो से कर्मचारी का उत्साह भी बढ़ता हैं और काम करने कि ऊर्जा में वृद्धि होती हैं।

इस मौके पर डॉ० विपिन वर्मा, डॉ० आशुतोष सिंह, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, डॉ० शिशिर श्रीवास्तव,डॉ जयसिंह चौरसिया, डॉएन पी गुप्ता ,डॉ वेद प्रकाश सिंह  डॉ आशीष पाठक ,फार्मासिस्ट हनुमंत प्रसाद दुबे, शर्वेश श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, उपेंद्र मणी त्रिपाठी, विजय वर्मा, प्रबंधक राजेंद्र तिवारी, मैंटर्न  शोभावती यादव, अजय प्रताप सिंह सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।
 

इस खबर को शेयर करें: