वाराणसीः जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहता भट्टी में जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया.
वहीं, मुख्य अतिथि हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी रहें. इस मौके पर आयोजक बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक व प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक उमेश कुमार शुल्क शामिल रहे.
विज्ञान विषय के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने, प्रयोग के अवसर प्रदान करने और विज्ञान-गणित के साथ प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के प्रथम चरण में जिले आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक ब्लॉक से 20 विजेता विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने चयनित किया गया था।
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता