Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः गणतंत्र दिवस पर प्रातः 11:00  बजे सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट अयोध्या के तत्वाधान में गुप्तार घाट के सरयू तट पर आर्मी से सेवानिवृत्त आदित्य सिंह वरिष्ठ समाजसेवी रामानुज सिंह रामा ने सरयू तट पर लगभग दर्जन भर गोताखोरों सामूहिक रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवम  गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पर मिठाई खिलाकर कर बधाई दी.

 इसके पश्चात जय मां सरयू सेवा समिति गोताखोरों के अध्यक्ष बाबू निषाद ने बताया अभी तक उनके संगठन के लोगों ने सरयू में 1000 मृत लोगों को एवं 450 जिंदा लोगों को सरयू से निकाला है, जिसको निकालने का काम प्रशासन को करना था. लेकिन उनके द्वारा यह कार्य लिया जा रहा है और बदले में उन्हें शासन से ना कोई मानदेय दिया जा रहा है और ना ही संविदा पर कोई वेतन जिसको लेकर उनका संगठन जल्दी जिलाधिकारी महोदय से मिलकर ज्ञापन सौपेगा आज अपनी मांग रखने वालों ने बलबीर निषाद रामजी निषाद बलराम निषाद मुन्ना निषाद गब्बू निषाद गोविंद निषाद रॉकी निषाद आदि लोग थे.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: