वाराणसीः वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता के उपेक्षात्मक रवैया सहित अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के उपेक्षा आत्मक रवैया के विरोध में वाराणसी डिवीजन कौंसिल ऑफ ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन का सत्याग्रह आंदोलन आरंभ विभिन्न अभिकर्ताओं की विभिन्न मांगों
जैसे कार्यालय भत्ता का भुगतान समय से ना होना साथ में अभिकर्ता बैठने का सुनिश्चित व्यवस्था ना होना उक्त मांगों को लेकर न्याय न मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा. जिनमें डिवीजन कौंसिल के कपिल देव सिंह महामंत्री स्वर्ण सिंह दोनों नेताओं के सत्याग्रह स्थल पर अभी कर्ताओं को संबोधित किया.
मुख्य अभिकर्ता राम कृष्ण, दिलीप सिंह, बिपिन चंद्र, संजय कुमार, पप्पू साहनी, साहब लाल पटेल, प्रेम शंकर तिवारी, रामाशंकर तिवारी, राम लखन यादव, राजेश केसरी, वीरेंद्र शर्मा, संजय कुमार, शंभू सिंह, छेदीलाल निराला, संजय शुक्ला, शिवलाल, राम, लखन, प्रेम, शंकर आदि लोग मौके पर उपस्थित थे.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता