Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः राम नगरी में संपन्न हुई मंडलीय इन्वेस्टर सम्मिट, इन्वेस्टर सम्मिट में पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी का बयान,अयोध्या मंडल से लगभग 15 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, उम्मीद है। यह 20 हजार करोड हो जाएगा, कानपुर से 75 हजार करोड, आगरा से 39 हजार करोड, बरेली से 15 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव, विदेश से 7 लाख 12 हजार करोड के निवेश का प्रस्ताव,  मुंबई से 5 लाख करोड़, दिल्ली से तीन लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, मंत्री नंद गोपाल नंदी का दावा, हमारा लक्ष्य 100% नहीं 120% सफल होगा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट, अयोध्या मंडल में 19 विभागों के लिए 214 निवेशकों ने निवेश करने की जाहिर की इच्छा, 44997 लोगों को मिलेगा रोजगार.

 वही इन्वेस्टर हाईफ्लो बैटरी कंपनी के डायरेक्टर सुमित जायसवाल ने बताया कि ये ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का कार्यक्रम दूसरी बार हो रहा है. यह 2018 में हुआ था. तब भी हमने निवेश किया था तब हमारा निवेश कम था 10 करोड़ किया था. इस बार हमने 100 करोड़ का निवेश प्रपोज किया है. जो हम लोग 8 साल में पूरा करेंगे लिथियम आयन बैटरी जो इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगती है. ऑल लेडी सीट बैटरी जो ई रिक्शा में लगती है. उसका हम निवेश कर रहे हैं. जिसमें 500 लोगों को डायरेक्ट रोजगार और 15 सौ लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार दिया जाएगा और कहां की यह जो इन्वेस्ट सम्मेट का कार्यक्रम जो किया गया है. यह सरकार की बहुत अच्छी मुहिम है.

 इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने मिलकर बहुत मेहनत की है चाहे वह यूपी सीडा के अधिकारी हो चाहे डी आई सी के अधिकारी हो. सबका परिश्रम इसमें लगा है जिसका नतीजा आज हम लोगों को देखने को मिला है. आज भय मुक्त उत्तर प्रदेश और टेक्नोलॉजी से लैस उत्तर प्रदेश इसका नतीजा है कि पूरे विश्व से इसका फायदा हम लोगों को मिल रहा है.

वही रोहित जयसवाल हाई फ्लो बैटरी कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट सबमिट था जिसमें कई बड़ी कंपनियां अयोध्या में बिजनेस में निवेश कर रही है. इसमें हाई फ्लो लिथियम बैट्री कंपनी भी 8 साल में 100 करोड़ का निवेश करेगी जिसमें हमारा योगदान लिथियम बैटरी के लिए रहेगा जिसमें हम लोग लगभग 500 को अपनी कंपनी के माध्यम से रोजगार देने का काम करेंगे और अन्य बाहरी 1500लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: