Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः शाहबगंज ब्लॉक कार्यालय परिसर में सोमवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों में ट्राईसाइकिल वितरण दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया भाजपा विधायक कैलाश खरवार व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह रहे. कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

विधायक ने उद्बोधन में कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना सभी का दायित्व है. दिव्यांगों के साथ हर लाभार्थी को शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए कार्य करना चाहिए. सभी पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए ऐसा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश भी है.  दिव्यांग शक्तिकरण विभाग की ओर से से लगभग100 दिव्यांगो में ट्राईसाइकिल बाटा गया.

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा आज जिन लोगो को ट्राई साईकिल नही मिल पाई है उन्हे पात्र लाभार्थियों में अगले सोमवार को वितरित किया जाएगा. 80 फीसद से ऊपर वाले दिब्यांगो को बैटरी वाली ट्राई जिला मुख्यालय पर वितरित किया जायेगा दिव्यांगों में मिष्ठान व लंच पैकेट भी वितरित किया गया.

 इस मौके पर एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, दिव्यांग कल्याण सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक, ब्लॉक प्रमुख गीता देवी, जिला पंचायत सदस्य दसरथ सोनकर,भाजपा नेता राजकुमार मोदनवाल रिंकु विश्वकर्मा, नित्यानंद खरवार, सजाउद्दीन गुड्डू मालवीय, लक्ष्मीनारायण प्रधान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम सूचित दृवेदी ने किया.


 

इस खबर को शेयर करें: