बांदा -उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के हटेटीपुरवा के ग्राम कहला में केन नदी किनारे स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर कलोथर बाबा महाराज के दरबार में हुआ 15 वां विशाल दिवारी नृत्य व मेला का शानदार आयोजन यह प्रति वर्ष के 1जनवरी को मनाया जाता है.
इस आयोजन में आस पास के लगभग 20 से 25 गावों के दर्शनार्थी आते है इस आयोजन में दिवारी की कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें से बड़ोखर के रमेश पाल जी की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं निमनी पार की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बांदा जनपद के यशस्वी विधायक प्रकाश दिवेदी पहुंचे और सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया गया इस कार्यक्रम के आयोजक -श्रीराम निषाद जी भी उपस्थित रहे।