![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655794742-WhatsApp Image 2022-06-21 at 12.06.06 PM.jpeg)
वाराणसीः योग हमारे लिए अत्यधिक जरूरी है योग से न सिर्फ हमारे शरीर बल्कि मस्तिष्क पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आज योग दिवस पर देश के हर हिस्सो में योग किया जा रहा है. साथ ही जन जन तक योग करने का संदेश दिया जा रहा है योग करेंगा भारत तभी तो स्वस्थ रहेगा भारत
इस अवसर पर मंगलवार को काशी में अलग-अलग जगहों पर योग शिविर का आयोजन कर योगा कराया गया. वही नमो घाट पर योगाभ्यास किया. योगाभ्यास से पहले जन्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ.
योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम करता है। हमारे शास्त्रों में भी योग का उद्देश्य आत्मा और परमात्मा का मिलन ही है, और योग की पूर्णता भी इसी में है.
प्रधानमंत्री के प्रयासों से ११ दिसम्बर २०१४ को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी प्रत्येक वर्ष २१ जून को 'विश्व योग दिवस' की मान्यता दी है. भारत समेत विश्व के सभी देशों में २१ जून को योग कार्यक्रम आयोजित होते है और अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमे शामिल होते है.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वाराणसी के जिला अधिकारी कौशल शर्मा, वाराणसी कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी के प्रभारी मंत्री प्रदेश के मा. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी व प्रदेश के सह प्रभारी मा. श्री सुनील ओझा जी के मुख्य आतिथ्य समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
रिपोर्ट- शिवांग सिन्हा