![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655883300-images (1).jpg)
चन्दौलीः नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ आशुतोष उपाध्याय मंगलवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके उपरांत उनको जिला चिकित्सालय चन्दौली में भर्ती कराया गया जहा उनकी कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गई. उधर घटना की सूचना जैसे ही उनके घर पर पहुंची क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
नीमा प्रदेश प्रवक्ता एवम भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह सयोंजक डॉ ओ पी सिंह के नेतृत्व मे श्री सेवा चिकित्सालय में दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा की गई शोक सभा मे डॉ मनोज कुमार सिंह डॉ जे खान डॉ ए के सिंह डॉ संतोष शर्मा डॉ सी बी सिंह डॉ सत्यपाल यादव समाजसेवी श्री सतीश जिन्दल डॉ हुजैफा डॉ मुमताज इत्यादि लोग मौजूद रहे.