
वाराणसीः लंका लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लिनिक द्वारा डॉक्टर्स डे पर फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ आर के द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाकर मनाया डॉक्टर्स डे, शिविर में निःशुल्क चेकअप व दवाई वितरित की गईं.
लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लिनिक के डॉ आर के ने बताया कि आज स्पेशल डॉक्टर्स डे के दिन मेरे द्वारा फ्री मेडिकल चेक दवाइयों के साथ महिलाओं में सेफ्टी पैड का वितरण किया गया। डॉ आरके ने यह भी बताया कि समय-समय पर इसी प्रकार से लक्ष्मी होम्योपैथिक क्लिनिक द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाएगी.
डॉ आर के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया। क्लीनिक पर लगभग 554 मरीजों ने अपना चेकअप करा कर फ्री दवाइयों का लाभ उठाया। इसके अलावा क्षेत्र के वरिष्ठ जनों द्वारा डॉ आर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई और उनको उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ आर के, डॉ मोनिका सिंह, डॉ अंजलि द्विवेदी के अलावा अन्य लोग शामिल रहे.