Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज यानी शुक्रवार को भोर में मंगला आरती के साथ तीन दिन चलने वाले मेला में तारणहार प्रभु जगन्नाथ जी बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर निकले नगर भ्रमण पर. आज की भोर मंगला आरती के पश्चात प्रभु के दर्शन अगले तीन दिनों के लिए हुए सुलभ.

इस विहंगम दृश्य के साक्षी सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए और प्रभु के दर्शन कर कृतार्थ हुए. जिसके बाद भक्तों ने रथ की परिक्रमा की व भगवान को तुलसी की माला अर्पित की. प्रसाद स्वरूप तुलसी दल व चरणामृत ग्रहण किया. इस बीच रथयात्रा के अवसर पर क्षेत्र में लगे मेले से लोगों ने नानखटाई व बच्चों के खिलौने लिए. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में शाम से देर रात तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है.