Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


वाराणसीः उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने सोमवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की. इस दौरान फरियादियों की भारी भीड़ रही.  


 मंत्री ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना. चार घण्टे से भी ज्यादा समय तक जनसुनवाई में ज्यादातर मामले आंगनवाड़ी भर्ती, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से संबंधित आये,इनमें पट्टीदारी विवाद,आपसी विवाद,पारिवारिक विवाद जमीन के मामले ज्यादा थे. इस दौरान कई मामले सड़क निर्माण, पेयजल और कॉलेज में प्रवेश संबंधी आये, जिसका उन्होंने निस्तारण किया. 


जनसुनवाई के दौरान अनेक लोंगो के मामलो का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से निस्तारित करवाया. जनसुनवाई में मंत्री जी के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी सहित, कौशल मिश्रा, संतोष सैनी, बबलू मिश्रा, दिलीप यादव,सौरभ पाठक, सुरेश यादव,बृजमोहन तिवारी, गिरीश श्रीवास्तव आदि सहयोगी के रूप में मुख्यरूप से उपस्थित थे.
 

इस खबर को शेयर करें: