Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः आज एक स्थानीय होटल शाने अवध में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एफ बी सिंह द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें डॉक्टर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर साल 25 मई को दुनिया भर में वर्ल्ड टाइफाइड डे मनाया जाता है इस दिन को मनाने का महत्वपूर्ण मकसद थायराइड के प्रति लोगों को जागरूक करना है थायराइड ग्लैड के सही तरीके से कामना कपाने से लोगों को यह समस्याएं होती हैं खास तौर पर 60 साल की उम्र से ज्यादा महिलाओं में थायराइड की दिक्कत अधिक देखने को मिलती है..

थायराइड एक तितली के आकार की एक ग्रंथ होती है जो गले के आगे के हिस्से में होती है यह एक हार्मोन बनाती है जिसकी मदद से मेटाबॉलिज्म कंट्रोल में रहता है और जब हार्मोन का स्तर बहुत कम या अधिक हो जाता है तो शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आने लगते हैं शहर के मशहूर डॉक्टर एफ बी सिंह ने थायराइड के लक्षण को भी बताते हुए थायराइड के बारे में समाज में जन जागरूकता फैलाने का काम किया इसी क्रम में एफ बी सिंह ने कहा कि यदि किसी मनुष्य के गर्दन में सूजन हृदय परिवर्तन एनर्जी एवं मूड में बदलाव एवं बालों का झड़ना बहुत ठंड या गर्मी महसूस होता है तब यह लक्षण बताए जाते हैं.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: