भदोही: शासन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने और अपराधियों पर नकेल लगाने को लेकर योगी सरकार ने जनहित में एसपी भदोही का किया तबादला,डॉ. मीनाक्षी कात्यायन बनी जिले की एसपी।
पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार चन्दौली स्थानांतरित मीनाक्षी कात्यायन बनी भदोही की नवागत एसपी।झारखंड की रहने वाली 2014 मे IPS~RR के पद पर कार्यरत रही डा. मीनाक्षी कात्यायन।
बता दें कि डा अनिल कुमार पिछ्ले डेढ़ साल से जिले में कप्तान के तौर पर तैनात थे। इनके कार्यकाल में जहां अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही हुई।
वहीं जिलाधिकारी और एसपी की जोड़ी प्रदेश में भदोही की प्रशासनिक व्यवस्था को अव्वल नंबर पर लाए। इनके नेतृत्व में जिले को शान्ति व्यवस्था ओर कड़ी कार्यवाही के लिए जाना जानें लगा। जनता दर्शन में जनता से इनका सौम्य स्वभाव खासा लोकप्रिय और चर्चित रहा वहीं अपराधियों पर कड़ी प्रतिक्रिया से जिले में अपराध का ग्राफ लगातार नीचे आ गया।
रिपोर्ट- जलील अहमद