Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर/ चंदौलीः नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा)यू पी स्टेट का चुनाव कुशीनगर में सम्पन्न हुआ. इस दौरान डॉ अतुल प्रताप सिंह(झाँसी) अध्यक्ष डॉ यू यस पाण्डेय (वाराणसी)सचिव डॉ जे पी नारायण (कोषाध्यक्ष)निर्वाचित हुए वहीं नीमा चकिया चन्दौली के अध्यक्ष डॉ ओ पी सिंह को पुनः प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया. जिससे शुभचिंतको में हर्ष व्याप्त है.

 डॉ ओ पी सिंह वैसे भी मिलनसार व्यवहारिक समाज सेवी होने के कारण कई संस्थाओं के पद पर आसीन है चाहे नगर की श्री सेवा सामाजिक संस्था हो, नीमा चकिया चन्दौली के अध्यक्ष हो, दोनों संस्थाओं में बढ़- चढ़ के हिस्सा लेते है. इनके ऐसे कार्यो से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ने भी इन्हें जनपद चन्दौली चिकित्सा प्रकोष्ठ का सह सयोंजक बनाया है पुनः नीमा प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने की घोषणा पर शुभ चिंतको ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों मनाई.

 वहीं, समाज सेवी सतीश जिन्दल, डॉ मनोज सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ संतोष शर्मा, डॉ सत्यपाल यादव सहित दर्जनों लोगों ने डॉ ओ पी सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस बाबत डॉ ओ पी सिंह ने कहा की इस पद का सही प्रयोग करते हुए सदैव मानक के अनुरूप ही कार्य करेंगे राष्ट्रहित जनहित का पहले ख्याल रखा जाएगा.

रिपोर्ट- कमलेश तिवारी

इस खबर को शेयर करें: