Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


वाराणसी: श्रावण मास के पिछले तीन सोमवार की भाँती, आज चतुर्थ सोमवार को भी स्वामी विवेकानंद ह्यूमन हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक डॉ आर के बक्शी के अध्यक्षता मे महादेव की नगरी काशी के गदौलिया चौराहे पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार शिविर में अधिक चहल पहल रही काँवारियों एवं भक्तों की संख्या भी अधिक थी। सभी भक्तजनों को शिविर में गुड़ व स्वच्छ पेय जल दिया गया ।

मरीजों की संख्या भी पिछली बार से काफी अधिक रही। इस बार अधिकतर लोग आई फ्लू के मरीज़ थे जिन्हें उचित परामर्श के साथ दवाये दी गयी, इसके अलावा लोग बुखार, बदन दर्द एवं गैस से पीड़ित थे। सभी को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया जिनकी संख्या 500 से भी अधिक थी। इसके अतिरिक्त सैकड़ो लोगों को ड्रेसिंग व फर्स्ट एड की सुविधा भी मुहैया कराई गई।

नागरिक सुरक्षा के सहायक उप नियंत्रक विवेक राय एवं, भेलूपुर प्रखण्ड के डिवीजनल वार्डन श्रीमान - वीo वीo सुंदरम शास्त्री ने डा.आर.के. बक्शी जी के कार्य की सराहना व हौसलावर्धन किया।

शिविर को सफल बनाने में  श्रीमती इशिता दत्ता, सुप्रिया सेठ, श्रेया दत्ता, मनोज कुमार शर्मा, कुमार सिद्धार्थ चक्रवर्ती, रंजन चटर्जी व अनुप सिंह, रंजीत जायसवाल जी ने सराहनीय योगदान दिया।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: