वाराणसीः वार्ड नं. 38 ककरमत्ता से भावी प्रत्याशी डॉ. राकेश्वर भगत सिंह से शौर्य न्यूज इंडिया की खास बात चीत हुई जिसमें उन्होंने बताया कि डेंगू, टाइफाइड और मलेरिया को देखते हुए गांव में दवाई का छिड़काव कराते रहते हैं, नालियों की साफ-सफाई में भी इनका योगदान रहता है.
चेंबर का ढक्कन टूटने से काफी एक्सीडेंट होते रहते हैं ऐसे में उन्होंने अपने खर्चे से ढक्कन को ठिक कराया. जहां ऐसे मामलो में शासन-प्रशासन जल्दी सुनते नहीं है वहीं, डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है. सहयोग में बाबू भाई, आनंद शर्मा, छोटेलाल, प्रमोद, ईशान सिंह सारे लोग दिन रात लगे रहते हैं.
रिपोर्ट- जाफरी