![Shaurya News India](backend/newsphotos/1664300091-IMG-20220927-WA0146.jpg)
वाराणसी: मंगलवार को ब्लॉक आराजीलाइन स्थित BRC पर गत 16 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह से संबंधित विभिन्न विद्यालय स्तर पर छात्रों एवं छात्राओं के द्वारा रैली निकाला गया था. साथ ही विद्यालयों में ड्राइंग, स्लोगन, गीत में प्रतियोगिता किया गया.
उन्हीं प्रतिभाशाली बच्चे को आज मुख्य अतिथि खंड शिक्षा,अधिकारी, आराजीलाइन शशिकांत श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर संबंधित ps, ups एवम कम्पोसिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, यूनाइटेड नेशन के प्रतिनिधि श्री आदर्श त्रिपाठी, सार्थक संस्था से निदेशक मधुश्री पांडेय, सौरभ सिंह परिहार, टीम लीडर, एल. के. मालवीय, पर्यवेक्षक, सुबिधादाता, सुप्रिया सिंह, शैलजा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे.