वाराणसीः सिगरा थाना में नारकोटिक टीम द्वारा नकली दवा पकड़े गई है. कानपुर से रोडवेज बस द्वारा अवैध तरीके से लाई जा रही थी ये दवाए. आज प्रातः 5:00 बजे रोडवेज से नारकोटिक टीम को मिला सफलता. अवैध दवाओं की कीमत करीब 250 लाख रुपए बताई जा रही है
दवा व्यवसाई समिति के महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि ऐसे दवा विक्रेता के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय और हम दवा व्यवसाई समिति इसकी घोर निंदा करते हैं और हम लोगों के द्वारा ऐसे दवा विक्रेता की ऊपर कार्यवाही की मांग करते हैं और नारकोटिक्स में टीम के सारेहनी कार्य का मैं स्वागत करता हूं.
रिपोर्ट- रिम्मी कौर