![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656501176-WhatsApp Image 2022-06-29 at 4.45.25 PM.jpeg)
वाराणसीः थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के गांव करधना में रह रहे व्यक्ति की संदिग्घ अवस्था में मौत हो गई. मृतक का नाम ठल्लू उम्र 32 वर्षीय हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल में रह रहा था.
जानकारी के मुताबिक युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़ा कर खुद को फांसी लगा कर जान दे दिया. परिवार वालों ने मकान के खिड़की से उसे लटका हुआ शव देखा तो चिल्लाने लगे और उसको नीचे उतार कर इलाज के लिए अस्पताल में ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं मृतक के पिता रामनरेश ने अपने बहू और पुत्र के सास पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को ससुराल के मकान के सामने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद हरीनाथ भारती ने बताया कि मृतक के गले में हैंगिंग के निशान पाए गए हैं. मृतक चार भाइयों में से दूसरे नंबर का है युवक को तीन बेटी एक बेटा है, पत्नी का नाम झालरा देवी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला