Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रोहनिया थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली महिला ने थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र को तहरीर दी. महिला ने बताया कि 4 साल की उसकी नातीन उसके पास रहती है. बीती रात 6 अक्टूबर की शाम शराब के नशे में धुत ,होकर फर्नीचर का काम करने वाला मुंसे विश्वकर्मा, उर्फ झरना उसके घर आया. घर के सामने सड़क पर खेल रही उसकी नातिन को मुंसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया इसके बाद काफी देर तक नातिन का पता नहीं लगा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई.

महिला ने बताया कि उसकी बेटी मासूम को खोजते हुए मुंसे विश्वकर्मा उर्फ झरना के घर पहुंची. वहां अपनी नातिन को देखा तो निर्वस्त्र पड़ी हुई थी और मुंसे विश्वकर्मा, उर्फ झरना उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था महिला ने बताया कि उसकी बेटी शोर मचाते हुए मुंसे विश्वकर्मा उर्फ झरना के चंगुल से मासूम को छुड़ाकर भागकर अपने घर आई. महिला की तहरीर के आधार पर रोहनिया थाने ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: