Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: लोहता भरथरा पिसोर पूल वाराणसी में जिस तरह नदी के किनारे बसे हुए गांव डूब गया है. जिनमें गांव के किसान की खेती पूरी तरह फसल बर्बाद हो गया है.

सरकार और प्रशासन की तरह से कोई आर्थिक सहायता वह मदद नहीं पहुँचा है. जिनमें गांव के लोग शुभम मौर्य नरेश यादव आकाश मौर्य आनंद मौर्य छोटू मौर्य शिवम मौर्य आदि लोगो ने बताया कि किस प्रकार के बाड़ फसलों को नुकसान कर दिया है.

किसान के पास खाने के लिए दाना भी नही है और सरकार और प्रशासन की तरह से कोई आर्थिक सहायता वह मदद नहीं मिल रहा है जो की बरसात होने से अगल का मकान पूरी तरह से डूब गया है.

गांव के लोगो का निवेदन है कि सरकार और प्रशासन की तरफ़ से सहायता पहुंचाया जाय.


रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: