Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः आरटीओ चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग निजी बसों में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई । आरोप है कि टोल प्लाजा के पास चैकिंग कर रहे आरटीओ दल द्वारा काफी देर तक बस रोके जाने के दौरान यह घटना हुई है । बताया जाता है कि एक यात्री जिसकी मौत हुई वह बीमार था और उसके परिजन उसको दिल्ली एम्स से दिखाकर बिहार ले जा रहे थे । 
 दिल्ली से बिहार जा रही दो बसों को अयोध्या जनपद के रोनाही टोल प्लाजा के पास आरटीओ दल ने चेकिंग के लिए रोका । बस यात्रियों की माने तो इस दौरान दोनों बस लगभग 3 घंटे वहां खड़ी रही । एक बस में यात्री की मौत होने पर ने यात्रियों ने बस से उतरकर हंगामा शुरू कर दिया । इसी बीच यह पता चला कि एक अन्य बस में भी एक मरीज की मृत्यु हो गई है । इसके बाद आरटीओ दल ने उसे बस को तत्काल वहां से रवाना कर दिया ।इसी दौरान आक्रोशित बस यात्री आरटीओ टीम पर हमलावर भी हुए । इसी के बाद आरटीओ टीम ने मौके की नजाकत देख चेकिंग के लिए रोके गए सभी वाहनों को छोड़ दिया और वहां से निकाल लिए । लोग उनको पकड़ने के लिए उनकी गाड़ी के पीछे तक भागे । लोगों का हंगामा बढ़ते देख रौनही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया । 

 नितीश कुमार ( मृतक यात्री का बेटा ) .. हमारे पापा बीमार थे दिल्ली के एम्स से इलाज करा कर लौट रहे थे । 3 घंटे बस खड़ी रही इस दौरान उमस और गर्मी लगने से तबियत और बिगड़ गई और मौत हो गई । 
 मजे की बात तो यह है कि जब एक बस में एक बीमार यात्री की मौत के बाद हंगामा शुरू हुआ और इसी बीच दूसरी बस में भी एक यात्री के मरने की सूचना आई तो दूसरी बस को तुरंत छोड़ दिया गया । हालाकि मौके पर मौजूद एआरटीओ एक खड़ी बस में तो यात्री की मौत की बात स्वीकारते है लेकिन जिस दूसरी बस को उन्होंने छोड़ दिया उसके यात्री की मौत को लेकर पता करने की बात कहकर टालते नजर आते है । 
इससे भी अचरज की बात तो यह है कि परमिट और गाड़ियों से जुड़ी अनियमितता चेक कर रहे एआरटी ओ की गाड़ी में खुद नियम विरुद्ध लाल नीली बत्ती लगी हुई थी । हालांकि इसके सवाल में वह कहते हैं कि मानवीय आपदा के समय ऐसा किया जा सकता है । लेकिन जब उनसे पूछा जाता है कि मानवी आपदा कहां है आपकी गाड़ी में तो बहुत दिन से लाल नीली बत्ती लगी है तो वह कहते हैं यहां आपदा ही तो है। 
 प्रवीण कुमार ( एआरटीओ अयोध्या ) .. सवाल - दो बस में डेड बॉडी मिली है आपका क्या कहना है..?  जवाब - एक के बारे में जानकारी मिली है अभी हम पता कर रहे हैं ।सवाल - जो बस अभी आपने छोड़ी है उसमें भी एक डेड बॉडी थी ..जवाब -  हम उस बारे में अभी पता कर रहे है । सवाल - आपकी गाड़ी में भी तो लाल-नीली बत्ती लगी है , जवाब - मानवीय आपदा में ऐसा किया जा सकता है । सवाल- इस समय मानवीय आपदा कहां है ..? जवाब - यह मानवीय आपदा ही तो है एक्सीडेंट हो जाए या कुछ ऐसा हो जाए.

रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: