Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बाँदाः जनपद के बिसंडा ब्लॉक के अमवा गांव में बनी अस्थाई गौशाला में गायों की अव्यवस्थाओं के चलते लगातार मौत हो रही है. उनके शवों को या तो कुत्ते खा रहे हैं या फिर शव खुले में पड़े हुए हैं. जिसकी दुर्गंध से ग्रामीणों का गलियों से गुजरना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के अनुसार इन गायों की मौतें भूख, प्यास व ठंड के कारण हो रही हैं. जिसे लेकर जिम्मेदारों ने आंखे मूंद रखी है.

इतना ही नहीं इन गौवंशों की मौत हो जाने के बाद भी इन्हें प्रधान व सचिव द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है न ही उन्हें दफनाने की कोई व्यवस्था की जा रही है. जिस कारण इन मरे हुए गौवंशों को कुत्ते खा रहे हैं.

अस्थाई गोशाला में वर्तमान में लगभग 200 गोवंश संरक्षित हैं. हालात ये हैं कि यहां पर गोवंशों के खाने के लिए भूसे का इंतजाम तक नहीं है. हरे चारे उपलब्ध नहीं है. सूखी कर्बी ​गोवंश को खाने के लिए दी जा रही है. केयर टेकर सर्वेश ने बताया कि एक सप्ताह से चोकर भी नहीं है.

पर्याप्त भूसा न होने के कारण सर्दियों में गौ वंशों को सूखा पयार ही दिया जा रहा है. गोवंश को पेट भर चारा न मिलने से भूख से तड़पकर मर रहे हैं. गौ शाला में तैनात केयर टेकरों के द्वारा गौ शाला में मृत गौ वंशों को गौशाला के पीछे गड्ढे खोदकर खुले में फेंक दिया जा रहा है. जिसके कारण चील कौवे और कुत्ते खुलेआम उनको नोच नोच कर खा रहे हैं. मृत गोवंशओं की दुर्गंध से स्थानीय ग्रामीणों का वहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है. स्थनीय ग्रामीणों के मुताबिक जिम्मेदार अस्थाई गौ शाला में गौ वंशों के संरक्षण के नाम पर सिर्फ भ्रस्टाचार कर रहे है गौशाला में किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

रिपोर्ट- सुनील यादव
 

इस खबर को शेयर करें: