Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अमेठीः शिक्षा विभाग एवं निजी स्कूल संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई. स्कूल प्रबंध तंत्र का शिकार हुए बोर्ड एग्जाम के परीक्षार्थी, हाई स्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र न मिलने से छूटी बोर्ड परीक्षा,प्रवेश पत्र के लिए स्कूल गेट के सामने धरने पर बैठे परीक्षार्थी,कक्षा10th के लगभग 34 और 12  के लगभग 30 बच्चों को प्रवेश पत्र ना मिलने से छूटी परीक्षा,कॉलेज में ताला बंद करके गायब हुए प्रबंधक और प्रधानाचार्य,अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश,वही बच्चों ने बताया कि हमने यहां से फॉर्म डाला था आज हमारा पेपर है जब हम प्रवेश पत्र मांगने आए तो आजकल किया गया और जब आज हमारी परीक्षा है तो प्रबंधक व प्रधानाचार्य स्कूल में ताला बंद करके गायब है.


हाई स्कूल में पढ़ रहे लगभग 34 बच्चों का प्रवेश पत्र व इंटर में पढ़ रहे 30 बच्चों का प्रवेश पत्र ना मिलने से हम पेपर देने से वंचित रह गए, जिसको लेकर हम चाहते हैं,कि ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई हो जो इस तरह का कृत्य बच्चों के साथ करते है,ताकि किसी भी बच्चे का पेपर ना छूटे. वही पेपर दिलाने आए अभिभावक ने बताया कि हम 3 दिन से स्कूल में प्रवेश पत्र के लिए चक्कर लगा रहे थे. हमें प्रवेश पत्र नहीं दिया गया जब आज परीक्षा देने की बारी आई तो यहां गेट बंद है इसकी शिकायत हमने मोहनगंज थाना प्रभारी को की है उन्होंने कहा की जल्द से जल्द हम स्कूल पहुँच रहे हैं हम चाहते हैं कि आज जितने बच्चो का पेपर छुटा है,उनका पेपर दोबारा से करवाया जाए वरना ये बच्चे फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर सकते हैं.
रिपोर्ट- हंसराज सिंह

इस खबर को शेयर करें: