डाला/ सोनभद्रः स्थानीय डाला नगर पंचायत के द्वारा वार्ड नंबर दो पूर्वी में डस्टबिन वितरण किया गया. स्वच्छता भारत मिशन के तहत नगर पंचायत डाला बाजार के प्रशासक /अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र व अधिशासी अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर नगर पंचायत के कर्मीयो ने शुक्रवार को वार्ड नंबर दो पूर्वी में घर घर जाकर बीस बीस लीटर की एक हरा रंग व एक निले रंग का डस्टबिन बाल्टी 70 परिवारों में वितरण किया जिसमें एक बाल्टी में गिला कचरा एवं एक बाल्टी में सूखा कचरा भरा जायेगा.
वहीं, डाला नगर पंचायत के कर्मी द्वारा बताया गया कि नगर के हर घर में डस्टबिन बाल्टी वितरण किया जाएगा. ताकि लोगों को कूड़ा कचड़ा सड़क पर इधर उधर ना फेंकना पड़े. डस्टबिन बाल्टी में कूड़ा कचड़ा भरकर रख दें और जब नगर पंचायत की कूड़ा वाली वाहन जाएं तो कूड़ा उसमें डाल दें ताकि उस कूड़े को नगर पंचायत की गाड़ी उचित जगह पर पहुंचा सकें और हमारा नगर स्वच्छ हो सकें. इस मौके पर नगर पंचायत के लिपिक ऋषि कुमार, संजय सिंह ,दीपक कुमार सिंह, मंतोष गोस्वामी, किशन कुमार, रत्नेश शर्मा, रोशन ,ओम प्रकाश और आशीष आदि कर्मी शामिल रहे.
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया