वाराणसीः कमिश्नरेट लोहता पंचायत भवन के पास कूडादान ही कूड़े की ढेर की तरह फेका हुआ है किस तरह सरकारी पैसे की ग्राम प्रधान के द्वारा किया जा रहा है दुरुपयोग जिनमे जनता की गाड़ी कमाई देश के विकास के लिए इनकम टैक्स देती है और कूड़ा दान होता है कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिए इस कूड़ेदान को कूड़े की तरह फेका हुआ है जब की ग्राम प्रधान के द्वारा इस कूड़े दान की कोई देखरेख नही की जा रही है जब की प्रधान मंत्री मोदी जी के द्वारा स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता