Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

ईसीआरकेयू शाखा न 3 ने किया डाउन यार्ड कंट्रोल टावर के नीचे जोरदार प्रदर्शन 
डीडीयू नगर -   ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा न 03 के तत्वाधान में एवं ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा तथा ईसीआरकेयू के महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के आह्वान पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश जिसमें नन सेफ्टी कैटेगरी के रिक्त पद में से 50% सरेंडर करने की तुगलकी फरमान के विरोध में कंट्रोल टावर के नीचे  विशाल  प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के कार्यकरी अध्यक्ष कॉमरेड बदरुद्दीन जी ने किया मौके पर सभा को संबोधित करते हुए शाखा सचिव  ने कहा कि रेलवे बोर्ड के मानव शक्ति योजना में निर्देशलिय की ओर से पत्र जारी करते हुए सभी जोनल रेलवे एवं उत्पादन यूनिट के महाप्रबंधक को निर्देशित किया है कि गैर संरक्षा कोटि के 50% पदों को तुरंत खत्म किया जाए , जिसके लिए 31 मई की तिथि निर्धारित किया गया है इस तुगल की फरमान न केवल मजदूर विरोधी है, बल्कि रेल विरोधी निर्णय है.
 इसका सीधा प्रभाव रेल कर्मचारियों पर पड़ेगा इसे लागू हो जाने पर आने वाले समय में होने वाली संवर्ग पुनः संरचना प्रभावित होगी साथ ही गैर संरक्षा कोटि के पदों पर भर्ती प्रक्रिया एवं भावी जीडीसी की चयन भी इससे प्रभावित होंगे जो अन्याय पूर्ण है. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं कर्मचारी यूनियन शुरू से ही ऐसे नीतियों का कड़ा विरोध करते रहा है आने वाले समय में रेलवे बोर्ड अपने आदेश को वापस नहीं लेती है तो ईसीआरकेयू या एआईआरएफ के नेतृत्व में बहुत बड़ा आंदोलन करेगी शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष बदरुद्दीन द्वारा भी इस मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा समय आने पर इससे ही बड़ा आंदोलन होगा तो हम लोग करने के लिए तैयार हैं. 

इस अवसर पर मुख्य रूप से वाई पी सिंह,पी एस सिंह,जय प्रकाश राय,बिंदे कुमार, मुना सिंह,ए के भारती,हनुमान सिंह,जीत लाल,आर पी सिंह, विंध्याचल कुमार,राजू जी, रजनीश सिंह,सन्तोष कुमार, राजेंद्र जी,नरेन्द्र कुमार,राजु यादव,गुफरान मिया,सुमित मिश्रा, राजु मोदी,अरविंद कुमार, चंद्रशेखर,अनंत,अखिलेश , अक्षय कुमार,विपिन, निसीकांत,बिरेंद्र,अमरजीत कुमार,मुना आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट- रौशन सिंह

इस खबर को शेयर करें: