Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः 24 वें भरत कुंड महोत्सव के चौथे दिन कामपोजिट विद्यालय भरत कुंड कि तरफ से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक कि प्रस्तुति सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार आकाशवाणी लखनऊ द्वारा बी हाई ग्रेड लोकगीत कलाकार लोक गायिका अनुज श्रीवास्तव व उनकी टीम के द्वारा मंचन कर किया गया.

 नाटक के माध्यम से उन्होंने जिले के लोगों को शिक्षा  व बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ पर आधारित जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. वहीं, कमपोजिट विद्यालय के प्रधान अध्यापक बदलू राजा ने भी कार्यक्रम में आए बच्चों व अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हर वर्ग के लोगों को शिक्षित होने का अवाहन किया. साथ ही उन्होंने देश भक्ति गीत सुनाकर सभी को मनमुक्त कर दिया.

 वहीं, नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने मे अनुज श्रीवास्तव के साथ संध्या मिश्रा, राम प्रकाश, रामू सिंह, शीला तिवारी, लकमी नारायण, श्याम सुंदर आदि ने किया. महोत्सव के अध्यक्ष डॉक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि आज हुए नुककड़ नाटक से लोगों में शिक्षा के प्रति गहरी जागरूकता देखने को मिली.
 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी

इस खबर को शेयर करें: