Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य व पालक भदोही विकास सिंह ने कहा कि जिले के विकास मे बाधक बनी बंद चीनी मिल के संचालन की दिशा मे सार्थक प्रयास किया जा रहा हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र व आई जी आर एस पर की गई शिकायत के बाद मामले की जांच जिलाधिकारी द्वारा कराई गई हैlजांच के उपरांत जो आख्या रिपोर्ट भेजा गया है वह काफी सुखद हैl
बघेल छावनी गोपीगंज मे पत्रकार वार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि स्वदेशी जागरण प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य और पालक के रुप में भदोही की जनता के बीच जाने का मौका मिला तो जनता की पीड़ा सामने आयीl जनता कि इस समस्या बंद पड़े चीनी मिल से भदोही के 561 ग्राम सभा सहित आसपास के 13 जिलो के लाखो किसानो को लाभ मिलता रहाl कहा कि पत्राचार व आई जी आर एस के माध्यम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट कराया गयाl इस मामले जिलाधिकारी से आख्या मांगी गई थीl जांच के उपरांत जिला अधिकारी ने 19 जुलाई को शासन को रिपोर्ट भेज दिया हैl कहा कि रिपोर्ट काफी सार्थक है आशा ही नही पूरा विश्वास है कि बंद चीनी मिल एक बार फिर किसानों की खुशहाली मे भागीदार बनेगीl इस मौके पर स्वदेशी स्वावलंबी समन्वयक मनोज कुमार सिंह,सर्व समाज जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह,संत राधेश्याम उपाध्याय,उमेश सिंह बघेल आदि रहेl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: