Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः फैजाबाद जुड़वा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम, अकीदत व ऐहतराम के साथ मनाया गया. जश्ने ईदमिलादुन्नबी व निकला गया जुलूसे मोहम्मदी।बारह रबीउल अव्वल को पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स0 की यौमे विलादत (जन्मदिन) को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में धूमधाम व बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शनिवार की रात  मस्जिदों को और सड़कों से लेकर गलियों मोहल्लों तक को तरह तरह की झालरों,क़ुमकुमों व खूबसूरत द्दारों(गेटों)को बनाकर दुल्हन की तरह सजाया गया.


जिसे देखने व जश्ने ईदमिलादुन्नबी में शिरकत करने वालों का रात भर तांता लगा रहा। वही चल रहे जुलूस-ए में मोहम्मद आसिफ अंसारी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ,मोहम्मद नफीस राइनी, मोनू मिर्जा, सद्दाम खान, मोहम्मद रमजान, नसीम अंसारी, नदीम अंसारी, और महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारीगण मौजूद रहे.


इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों व्यापारियों की ओर से खाने पीने के निःशुल्क सैकड़ो स्टाल लगाए गए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर टाटशाह मस्जिद से होकर चौक जी0आई0सी ओवरब्रिज चौराहे से फतेहगंज चौराहा एंव रिकाबगंज चौराहा की ओर सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा मकबरा तिराहा से फतेहगंज चौराहा की ओर सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.


फतेहगंज चौराहा से चौक घंटाघर की ओर सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा रिकाबगंज चौराहे से चौक घण्टाघर एंव कसाबबाड़ा तिराहा (फतेहगंज चौराहा) की ओर सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुदड़ी चौराहा से चौक घण्टाघर की ओर सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. रीडगंज चौराहा से चौक घण्टाघर की ओर सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मनूचा तिराहा से फतेहगंज चौराहा की ओर सभी प्रकार के चार पहिया एंव कमर्शियल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

 

रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: