शहाबगंज, चंदौली।शनिवार को प्रेम व भाईचारे का पर्व ईद पूरी शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। क्षेत्र के बड़गावां, करनौल,एकौना, अमरसीपुर, अमांव, ठेकहां, सिहोरियां, इसरौलिया लालपुर आदि गांवों में सुबह से ही लोग तैयार होकर ईद की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाहो की तरफ निकल पड़े।
शनिवार को ईद की नमाज क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों पर अदा की गई। ईद की नमाज संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। तथा देश में अमन चैन की दुआ की। ईद की नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी। इस दौरान हिन्दू भाइयों ने भी गले मिलकर बधाईयां दी ।
नमाज के बाद देरशाम तक सेवइ खाने का दौर चलता रहा। इस मौके पर बच्चे, बूढ़े, जवान सभी आपस में खुशियां बांटते दिखे । नमाज के बाद एक-दूसरे के घर जाकर बधाई देने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा।ईद को लेकर पूरे इलाके में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिला। जहां एक तरफ दिन भर सोशल मीडिया पर हर आयु वर्ग एवं हर धर्म के लोग एक दूसरे को शांति, सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व ईद की बधाइयां दी।
ईद के मद्देनजर ईदगाह और मस्जिद के आसपास पुलिस सुरक्षा बल तैनात रही।इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस काफी सक्रिय दिखी शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर रमाशंकर ,आनन्द प्रजापति दुर्गादत्त यादव,कांस्टेबल मनीष कुमार,रोहित कुमार,सन्तोष यादव, सिंहासन यादव सहित पुलिस टीम के साथ चक्रमण करते रहे।