Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: जहाँ एक तरह आसमान से कहर के रूप में आग बरस रहा है, लू के थपेड़ों से और 38 से 42 डिग्री तापमान के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो गया है वही आजकल बिजली विभाग की मेहरबानी इतनी है कि पूछिये मत साहब बनारस में कई जगहों पर 12 से 24 घंटे तक लाईट ही नही आ रही है कई जगह ट्रांसफार्मर में आग तक लग चुकी है ।
     रोजमर्रा की जिंदगी से जब इंसान घर पहुंचता है आराम करने तो पता चलता है कि लाईट ही नही है ,कई घरों में इनवर्टर लगा हुआ है लेकिन जब लाईट रहेगी तभी इनवर्टर चार्ज होगा लोगो के घरों में पीने का पानी तक नही है ऐसे में नगर निगम से भी कोई सहायता नही मिल रही है बड़का बाबू लोग तो अपने केबिन में बैठ कर सिर्फ मज़ा ले रहे हैं।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: