![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658993579-WhatsApp Image 2022-07-28 at 12.31.52 AM.jpeg)
मुरादाबादः बुधवार को कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन सभागार में बिजली विभाग की ओर से बिजली महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें बिजली विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिजली महोत्सव के कार्यक्रम में विद्युत निगम द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. पुरानी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और नई योजनाओं में होने वाले कार्यो के विषय में बताया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ. शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. इसके बाद अधिक्षण अभियंता संजय कुमार गुप्ता ने मुरादाबाद जनपद में नए उपकेंद्रों की स्थापना व विद्युत लाइनों को अंडर ग्राउंड करना रिवैंप योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला सौभाग्य योजना, कुसुम योजना, वन नेशन, वन ग्रिड आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में नगर विधायक रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, एमएलसी गोपाल अंजान, सत्यपाल सैनी, जिला धिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य अभियंता विद्युत पंकज कुमार, जिला मंत्री महानगर अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा मोहम्मद अयूब सैफी आदि मौजूद रहे.
रिपोर्ट- मनोज कश्यप