Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चन्दौलीः शासन मे कुशल,पारदर्शी,सुचिता को ध्यान मे रखते हुए स्थानान्तरण एक शासकीय मानक हो सकता है परन्तु कुछ ऐसे कर्मचारी अधिकारी भी होते है जो अपनी कार्यकुशलता और दक्षता के चलते अपने कार्यक्षेत्र मे एक पारिवारिक परिदृश्य अथवा माहौल बना लेते है ऐसे ही वातावरण पैदा कर अपनी कार्यदक्षता की बदौलत एक किसान के घर मे जन्मे मुगलसराय के अधिशासी अभियन्ता प्रवीन कुमार सिंह ने विगत साढे चार सालो मे न कि कर्मचारियो बल्कि उपभोक्ताओ के बीच अपने सरल स्वभाव के चलते ख्याति प्राप्त की.

आज उनके स्थानान्तरण से शासकीय बाध्यता के चलते कर्मचारी स्वयं को असहाय महसूस कर रहे है. इसे व्यावहारिक दृष्टिकोण ही कहा जा सकता है कि मण्डल सृजन के बाद अथवा पहले किसी अभियन्ता के  स्थानान्तरण पर जनपद के अधीक्षण अभियन्ता,सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियन्ता समेत सभी खन्डो के अधिशासी अभियन्ता,उपखन्ड अधिकारी,अवर अभियन्ता से लगायत संविदाकर्मियो ने विदाई समारोह मे शिरकत की. 

रविवार को पड़ाव स्थित एक निजी लान मे आयोजित विदाई समारोह  के सादे कार्यक्रम मे बिजलीकर्मियो ने अधिशासी अभियन्ता प्रवीन कुमार सिंह समेत समारोह मे शिरकत करने वाले अधिशासी अभियंता आशीष कुमार सिंह,अखिलेश कुमार सिंह,प्रशान्त कुमार,कमर फारूक तथा विकास गुप्ता को विदाई दी.

 कर्मचारियो को अपने सम्बोधन मे अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियो समेत नगर के उपभोक्ताओ का पूरा सहयोग रहा जिसकी बदौलत हम खन्ड को पूर्वांचल मे शीर्ष स्थान तक ले जाने मे सफल रहे. उन्होने उपभोक्ताओ के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जितना आपेक्षित था उससे कही ज्यादा सहयोग मिला और हम राजस्व समेत चतुर्दिक विकास मे सहभागी रहे.

 अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे मंडल के अधीक्षण अभियन्ता अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियो से आह्वाहन करते हुए कहा कि बगैर किसी दबाव के नये प्रबन्धन के साथ हमे अपने लक्ष्य की ओर अपनी पुरानी उर्जा का प्रदर्शन करते हुए जनपद के तमाम विकासशील योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना हम सब के लिए एक चुनौती है जिसे स्वीकार कर हम सभी को आगे बढ़ना होगा.

 समारोह मे मनोज कुमार पाठक, सुधीर श्रीवास्तव, मनोज कश्यप,शुभम मिश्रा,आकाश सिह,नियाज खान,संजीवधर दूबे,आर बी यादव,सुभाष यादव,आलोक राय,अनिल कुमार,संजय मौर्या,अमरेश, हंसराज आदि शामिल रहे. संचालन  ए के पान्डेय ने की.

इस खबर को शेयर करें: