वाराणसी। शहर में भीड़ की वजह से राहगीरों को जाम से जूझना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने पर विचार चल रहा है। इसी क्रम में सुंदरपुर सब्जी मंडी से दुर्गाकुंड तक एलिवेटेड रोड के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए मसौदा तैयार करने को पांच विभागों की कमेटी गठित की गई है।
सुंदरपुर से दुर्गाकुंड तक सात किलोमीटर लंबी फोर लेन एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा। टीम प्रस्तावित सड़क के दायरे में आने वाली जमीन का मुआयना करने समेत अन्य बिंदुओं पर काम कर रही है। जल्द ही जमीन के सर्वे का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल, शहर में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। राहगीरों का समय और पेट्रोल-डीजल भी बर्बाद हो रहा है। ऐसे में यातायात पुलिस ने एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन के समक्ष रखा था। कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने इसे अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
कमिश्नर ने लोक निर्माण, सेतु निगम, नगर निगम, यातायात व राजस्व विभाग की कमेटी गठित कर सड़क के लिए जमीन के सर्वे का निर्देश दिया है। सात किलोमीटर लंबी सड़क सुंदरपुर से नरिया, साकेत नगर कालोनी होते हुए दुर्गाकुंड तक जाएगी। बाद में यह एलिवेटेड रोड अस्सी तक जाएगी। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन केके सिंह ने बताया कि सुंदरपुर सब्जी मंडी से दुर्गाकुंड तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए सर्वे किया जाना है। सभी विभागों को पत्र भेजा गया है। रास्ते में पड़ने वाली जमीन का मुआयना करने के साथ अगले सप्ताह सर्वे का काम शुरू होगा।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर