![Shaurya News India](backend/newsphotos/1693804985-vlcsnap-2023-09-04-10h52m48s532.png)
अयोध्या के जवाहर नवोदय विद्यालय डाभा सेमर अयोध्या में उप प्रधानाचार्या विमला देवी को भावपूर्ण विदाई दी गई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मिश्र मौजूद रहे. जिन्होंने बुके वा मोमेंटो देकर भावपूर्ण विदाई दी और कहां कि हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि विमला जी उप प्रधानाचार्या के पद पर जब तक रही विद्यालय में रही इन्होंने अनुशासन बना रखा.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं से अच्छा व्यवहार रखा, आज इनकी विदाई पर हम सभी भाव युक्त हैं और उनका जो भी कार्य रहा सराहनीय रहा है सभी ने विमला देवी को बुके वा मोमेंटम देकर प्रधानाचार्या को विदाई दी और सभी ने उनके कार्यों के सराहना करते हुए कहा कि जब तक पद पर कार्यरत रही उन्होंने अपने कार्यों को बहुत अच्छी तरह से अंजाम तक पहुंचाया है
आज हम सभी को दुखी हूं कि एक मजबूत हाथ हमारे हाथों से छूट रहा है उनके रहते हुए हम सभी लोग बिल्कुल निडर रहते थे कोई भी मामला होता था उप प्रधानाचार्या उसका सामना करती थी. उनको विदाई देते हुए हम सभी का मन घर आया है. एक तरफ उनके उज्जवल भविष्य की बहन सभी लोग कामना करते हैं और ईश्वर से कामना करते हैं कि अपने परिवार के साथ वह सुख जीवन व्यतीत करें उप प्रधानाचार्य बीना देवी ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग 21 साल बिताए जो की बहुत ही अच्छी तरह से बीता छात्र-छात्राओं व अध्यापकों द्वारा बहुत ही प्रेम मुझको मिला. आज इनको छोड़कर जाने पर बहुत ही दुख हो रहा है और आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।