![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657951682-vlcsnap-2022-07-16-11h39m36s581.png)
अयोध्याः द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों ने समस्त साधारण बीमा कर्मचारियों ने 2017 से लंबित वेतन वृद्धि को लेकर पूरे भारत मे एक दिन की हड़ताल की. इसी क्रम में अयोध्या के मंडल कार्यालय पर भी कर्मचारियों ने कार्यालय पर ताला लगा कर नारेबाजी की.
बता दें कि बीमा कर्मचारियों का वेतन समझौता प्रति पांच वर्ष में बैंक और एलआईसी कर्मचारियों के साथ होता है लेकिन वर्तमान में साधारण बीमा कर्मचारी 2012 के वेतन स्तर पर कार्य कर रहे है जो न्याय संगत नहीं है.
मंडल कार्यालय के सहायक लिपिक सुरेंद्र कुमार ने बताया की आज अपने समस्त कर्मचारियों के साथ कार्यालय को 1 दिन के लिए बंद किया क्योंकि वेतन वृद्धि को लेकर सरकार हमारी मांगे नहीं सुन रही है । बैंक और एलआईसी के साथ साथ हमारे कर्मचारियों के वेतन वृद्धि हो रही थी परंतु सरकार ने नहीं की, अगर हमारी मांगे नहीं पूरी होती तो हम समस्त कर्मचारियों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाध्य होंगे.
अयोध्या कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ओपी सिंह ने बताया की इतनी बढ़ती महंगाई में कर्मचारियों को इतने कम वेतन में परिवार चलाना मुश्किल है. इसलिए सरकार से हमारी माँग है जल्द जल्द हमारी मांगें पूरी करें नही हुई तो संस्था बड़ा आंदोलन करेगी.
रिपोर्ट- क्षितिज साधवानी