वाराणसीः आज अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में, ज़ोनल भेलूपुर जीतेंद्र आनंद, प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य, पुलिस QRT, उप निरीक्षक आशीष कुमार तथा भेलूपुर पुलिस बल के सहयोग से रथ यात्रा चौराहे से महमूरगंज तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया. अभियान के कुछ मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं: -
1. दुकानदारों द्वारा किए गए तमाम स्थाई (चबूतरा, साइन बोर्ड, टिन शेड इत्यादि ) /अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया.
उपरोक्त अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों कुछ अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया. अतिक्रमण 24 घंटे में स्वयम से हटाने के लिये अतिक्रमण कर्ताओं को जुर्माना किया गया.
2. लक्सा क्षेत्र से IGRS द्वारा प्राप्त शिकायत (गली के मार्ग में अवैध रूप काउन्टर रख मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच अतिक्रमण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए अतिक्रमित काउन्टर हटवा दिया गया और अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने के कारण जुर्माना भी किया गया.
3. दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर भिक्षा मांगने वालों के वहां से हटने के लिये हुए घोषणा की गई.
4. पहड़िया स्थित भक्ति नगर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (प्लॉट के सामने सड़क पर रैम्प बना कर जलनिकासी अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) के निस्तारण मौके पर पहुंच अतिक्रमण कर्ता (भवन स्वामी ) के आग्रह पर उन्हें 01 दिन का समय दिया गया कि वे रैम्प को खुलवा कर जल निकासी चालू करवा दें .
5. जोनल अधिकारी दशाश्व मेध जोन संजय कुमार तिवारी के निर्देशन में रामकटोरा और दालमंडी इलाके में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए कुल 4,00,000 रु. गृह कर वसूल किया गया.
6. कुल जुर्माना राशी रु37,200/-मात्र्
रिपोर्ट- श्वेता सिंह