वाराणसीः नगर आयुक्त के निर्देशन के क्रम में नगर निगम परिवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा निर्देश के अनुपालनार्थ से चंदुवा सट्टी को व्यवस्थित करते हुए तमाम सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटवा कर मार्ग खाली कराया गया. साथ ही अजय जयसवाल नामक वेंडर की गुमटी सिगराम मार्ग से हटवा कर चंदूआ सट्टी स्थित वेंडिंग जोन में विस्थापित कराया गया.
मैदागिन स्थित टाउन हॉल के सामने नगर निगम द्वारा पूर्व में आवंटित की गई दुकानों को विस्थापन हेतु राजस्व दुकान लिपिक शिव चरण और उनकी टीम के साथ मौके पर पहुंची घोषणा करते हुए सभी दुकानों को सूचित किया गया कि पुरानी दुकानों को खाली कर लो आमंत्रित दुकानों में शिफ्ट हो जाए.
राजस्व लिपिक नवनीत द्वारा प्राप्त अवैध वसूली की सूचना पर विशेश्वरगंज स्थित बड़ा नंबर 5 स्थित स्टैंड में हो रही अवैध वसूली को रुकवा दिया गया. साथ ही घोषणा कर सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया कि बगैर रसीद लिए किसी भी प्रकार का भुगतान ना करें. डाबी क्षेत्र के अशोकपुरम कॉलोनी से प्राप्त शिकायत को निस्तारित करते हुए भवन निर्माण कार्य रुकवा दिया गया और भवन स्वामी जितेंद्र यादव को जमीनी दस्तावेजों के साथ नगर निगम राजस्व कार्यालय बुलाया गया ताकि आवश्यक जांच कर अग्रिम कार्रवाई किया जा सके.
ट्रामा सेंटर से संत रविदास मंदिर तक घोषणा करते हुए सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए मार्ग से सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया. रविंद्रपुरी क्षेत्र से प्राप्त रजिस्टर्ड शिकायत पत्र को संज्ञान में लेते हुए गुरुधाम स्थित रेणुका मंदिर परिसर के चारों तरफ घोषणा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया.
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में फार्मासिस्ट अमरनाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिलकर जेतपुरा एवं लंका क्षेत्र में अवैध पशुपालन/डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 13 गाय जप्त कर काजी हाउस भेजा गया. उपरोक्त अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले को कुछ दुकानदारों का लगभग जीरो एक गाड़ी अतिक्रमित सामान जप्त कर लिया गया. साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों/वेंडरों,से प्लास्टिक के थैले जप्त जुर्माना भी किया गया. कुल जुर्माना राशि 3,000रू. वसूला गया.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी