Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

‌चंदौलीः पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुभारंभ शनिवार को अपराहन प्रारंभ हो गया कई दिनों से बैठकों मुनादियों का दौर चल रहा था. शनिवार को अपराहन लगभग एक बजे ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा मुनादी कराई गई कि एक घंटे के अंदर सड़क के आसपास का अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उसे प्रशासन द्वारा तोड़ दिया जाएगा.

लगभग दो बजे अतिक्रमण हटाओ अभियान का बुलडोजर अवैध अतिक्रमणों पर चलने लगा. वहीं, प्रशासन की मुनादी के एक घंटे की मोहलत देते ही अतिक्रमणकारी अपने सामानों को खोलने लगे.

बहरहाल अतिक्रमण हटाओ अभियान का डंडा अभी ठंडा नहीं हुआ है. आगे के दिनों में इसका परिणाम दिखाई देगा. ये अलग बात है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के दोनों ओर अवस्थित आढ़तियों पर इस अभियान का कोई असर नहीं दिख रहा है.


रिपोर्ट- संजय अग्रवाल
 

इस खबर को शेयर करें: