वाराणसीः आज गुरूवार को अपराहन में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रायोजित त्रिदिवसीय (23 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक) 51वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह केन्द्रीय विद्यालय बरेका के चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रायोजक केंद्रीय विद्यालय बरेका के प्राचार्य डी. डी. पाठक ने मुख्य अतिथि के स्वागत उद्बोधन से किया. प्राचार्य ने अंगवस्त्रम एवं पाटल गुच्छ से सम्मानित किया.
छात्राओं ने बैज एवं कार्ड से सम्मानित किया. प्राचार्य ने मंचासीन मुख्य अतिथि, उप प्राचार्या गायत्री देवी, प्रधानाध्यापक जे.पी शर्मा 28 विद्यालयों से आए 244 प्रतिभागी छात्रों, इन विद्यालयों से आए 37 मार्ग संरक्षक शिक्षकों, दो कार्यालय कार्मीकों, 15 निर्णायक खेल कोचो, 6 योग प्रशिक्षकों स्थानीय शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों, साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सहयोगियों का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया. उन्होंने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए हार से भी जीत की शिक्षा लेने का सुझाव दिया.
खेल शिक्षक कुलदीप पाल, खेल कोच जयनाथ सिंह यादव एवं योग प्रशिक्षका सरिता सिंह के नेतृत्व में संभागीय जूडो, एथलेटिक्स एवं योग की प्रतियोगिताएं तीन श्रेणियों U-14, U-17 एवं U-19 में संपन्न हुआ. जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में किसी भी प्रतिभागी ने भाग नहीं लिया. राष्ट्रीय कोच चंद्रभान यादव, सतीश सिंह, राम अवध यादव, अमित सिंह आदि 22 कुशल निर्णायको ने अपने निष्पक्ष निर्णय से प्रतियोगिता को संपन्न कराया.
विद्यालय के संगीत शिक्षक नीरज मिश्रा के नेतृत्व में वैष्णवी एवं शुभ्रा पांडे आदि छात्राओं ने स्वागत गीत एवं समूह गान की प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने खेलकूद के साथ-साथ पठन-पाठन पर भी विशेष ध्यान देने के लिए सुझाया. उप प्राचार्या गायत्री देवी ने अपने संक्षिप्त धन्यवाद ज्ञापन में सबके लिए आभार प्रकट किया. मंच की सम्यक व्यवस्था एवं संचालन डॉ. विनीता राय, डॉ. आशुतोष पाण्डेय एवं डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय ने किया. राष्ट्रगान के उपरांत भारत माता की जय का उद्घोष के साथ समारोह सम्पन्न हुआ.
रिपोर्ट- शांतनु चक्रवर्ति