Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आलाउद्दीनपुर में  जान लेवा हमला किया गया लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी अभी तक विपक्षी के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गई है. विपक्षी धरल्ले से इधर-उधर अपराधी घूम रहे हैं आए दिन रोज विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं गई की गई है.  गंभीर रूप से घायल में रेखा यादव पत्नी शिवबलि यादव, रानी यादव पत्नी जित्तू यादव, महेंद्र यादव पुत्र गढ़ जित्तू यादव, शिव बाली यादव पुत्र गड़ जित्तू यादव, राज कुमार यादव पुत्र गढ़ स्व द्वारिका प्रसाद यादव और धर्म पाल यादव पुत्र गढ़ जित्तू यादव शामिल है. 

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: