Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव धाम मे पौष मास कृष्ण पक्ष एकादशी के अद्भुत संयोग सफला एकादशी पर सोमवार की शाम गोधूलि बेला में ब्रह्मांड नायक बाबा बड़े शिव का भव्य और अलौकिक श्रृंगार के उपरांत दर्शन पूजन के लिए भीड़ उमड़ पड़ीl
साप्ताहिक महा आरती पूजन के लिए देवाधिदेव का सुगंधित पुष्पों और पंच द्रव्य भव्य श्रृंगार किया गयाlविशाल परिसर में देरशाम ठंड के बावजूद बाबा के दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या मे पहुचे श्रद्धालुओ के जयकारे और करतल ध्वनि के बीच महा आरती की गई,आरती व स्तुति गान के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गयाl
अपनी बारी का इंतजार करते हुए श्रद्धालु ओम नमः शिवाय का उच्चारण करते हुए बाबा का दर्शन करते हुए प्रसाद लेकरआगे बढ़ते रहें l


इस धार्मिक अनुष्ठान के मौके पर महाआरती में प्रमुख से दीपक मोदनवाल, सुरेंद्र कुमार, हैप्पी,पंकज आनंद जी विश्वकर्मा, शिव अग्रहरि, कैलाश अग्रहरि, घनश्याम जायसवाल रंजन अग्रवाल, सुरेश मोदनवाल,मिट्ठू गोसाईं, सतनु मोदनवाल,ओम जी जायसवाल राजू पंडा,राजेंद्र माली राजू माली सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए शिव भक्त शामिल रहेl

रिपोर्ट- जलील अहमद
 

इस खबर को शेयर करें: