![Shaurya News India](backend/newsphotos/1662970859-WhatsApp Image 2022-09-12 at 01.24.42.jpeg)
वाराणसीः ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में कोर्ट फैसले का सबको इन्तेजार है. यह केस सुनने योग्य है या नहीं, इसी पर कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी. 24 अगस्त को जिला जज अजय कृष्ण ने आदेश को सुरक्षित रख लिया था. वहीं ज्ञानवापी मामले में आज सुनवाई होने के मद्देनज़र प्रशासन अर्लट मोड़ पर है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एएसपी संतोष कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 2000 से अधिक फोर्स यहां तैनात हैं.
इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुराने लखनऊ में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. लखनऊ चौक चौराहे से लेकर नखास तक पुलिस कमिश्नर ने पैदल मार्च किया. साथ ही इस दौरानपुलिस कमिश्नर ने स्थानीय लोगों से बात भी की.
पूरे शहर को सेक्टरों में विभाजित कर सभी सेक्टरों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च और पैदल गश्त भी किया गया है. वहीं, वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है. होटलों, धर्मशालाओं और गेस्ट हाउसों में चेकिंग के साथ ही सोशल मीडिया के मंचों पर लगातर नजर रखी जा रही है.