Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सीबीएसई द्वारा दिनांक 12 मई को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था दयावती मोदी अकैडमी का परीक्षा परिणाम बहुत प्रशंसनीय रहा l इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंकिता सिंह ने सर्वोच्च 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया l वहीं 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आस्था सिंह ने दूसरा स्थान व 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूर्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l विद्यालय की छात्रा अंकिता सिंह ने जीव विज्ञान में सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किया l शारीरिक शिक्षा में 98 अंक सृष्टि पटेल को मिला और रसायन विज्ञान में अंकिता को 97 अंक प्राप्त हुए हैं l अंकिता सिंह ने कंप्यूटर साइंस में भी सर्वाधिक 95 अंक हासिल किया है l भौतिक विज्ञान में अंकिता और आस्था दोनों ने 94 अंक तथा सूर्या गुप्ता ने हिंदी में सर्वाधिक 93 अंक प्राप्त किया l सक्षम सिन्हा ने व्यापारिक शिक्षा में 94 अंक तथा वाणिज्य में 92 अंक प्राप्त किया है l अंग्रेजी में 3 छात्रों (अंकिता सिंह, आस्था सिंह एवं ऋषभ केसरी) ने 91 अंक हासिल किया है l अर्थशास्त्र में दिव्या सिंह को सर्वोच्च 89 अंक मिला है l आज ही घोषित की गई हाईस्कूल की परीक्षा में संस्था की छात्रा दीप्ति सिंह ने सर्वोच्च 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान यशराज सिंह ने 93. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा धैर्य कांत किसलय ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया l

दसवीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में दीप्ति सिंह और यशराज सिंह ने सर्वोच्च 96 अंक प्राप्त किए जबकि हिंदी में 96 अंक यशराज सिंह को और गणित में 95 अंक दीप्ति सिंह को मिले l विज्ञान विषय में 5 छात्र दीप्ति सिंह, धैर्य कांत, यशराज, सूर्यांश पांडे और स्मृति यादव ने सर्वोच्च 95 अंक प्राप्त किए l सामाजिक विषय में आयुष मौर्या ने सर्वोच्च 98 अंक हासिल करके विद्यालय का सम्मान बढ़ाया l

हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के परिणाम पर संस्था के प्रधानाचार्य डॉ रंजन राय ने खुशी जाहिर किया l उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट के इन छात्रों ने कोरोना वायरस से प्रभावित हुई हाई स्कूल की परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त किए l कोरोना के उस प्रतिकूल दौर से उबरते हुए छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के कुशल अध्यापन, एवं अभिभावकों के बेहतर मार्गदर्शन से अपने परिवार, समाज और विद्यालय का मान बढ़ाया है । उन्होंने सभी छात्रों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस खबर को शेयर करें: