वाराणसी: आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा, विशेष प्रवर्तन अभियान के लिए दिए गए आदेशों के अनुपालन के क्रम में,उप आबकारी आयुक्त वाराणसी प्रभार वाराणसी के निर्देशन में बीते मंगलवार शाम को सायं 6 बजे के बाद जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी के नेतृत्व में जनपद वाराणसी के आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1,पवन कुमार मिश्र, व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र– 3 विष्णु प्रताप सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा बाईपास डाफी टोल प्लाजा पर रोड पर बड़े वाहनों व चार पहिया वाहनों की जबरदस्त चेकिंग की गई.
रोड चेकिंग के साथ-साथ हाईवे व मोहन सराय से भुल्लनपुर तक मुख्य मार्ग के आस–पास स्थित ढाबा एवं रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई अचनक हुये इस चेकिंग अभियान से ढाबा व रेस्टोरेंट संचालकों में घबराहट देखी गयी.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला