वाराणसीः आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत कल शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें रोहनियां,राजा तालाब, जक्खिनी, जमुनी,चंदापुर ,मिल्की चक आदि स्थान शामिल रहे. देशी, विदेशी, बीयर दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया.
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 विष्णु प्रताप सिंह मय हमराही स्टाफ द्वारा किये गये निरीक्षण में विक्रेताओं को POS मशीन के उपयोग के लिए भी प्रेरित किया गया. मिल्की चक मोहन सराय व भदवर में मुखबिरी मिलने पर दबिश दी गई. जिसमे भदवर से एक अभियुक्त को अवैध रूप बिक्री करते हुए 9 लीटर मदिरा के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत भी किया गया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला