हरियाणा/बागपतः जिले में आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देश एवम जिलाधिकारी के आदेश पर अधिकारी बागपत के नेतृत्व में आबकारी टीमों द्वारा नेवाडा चेक पोस्ट गौरीपुर पर हरियाणा राज्य से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से चेकिंग अभियान चलाया गया. सभी वाहन चालकों एवं सवारियों को आबकारी नियमों की जानकारी देते हुए अन्य प्रान्त की शराब उत्तर प्रदेश में न लाने के लिये दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं.
अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में लोगों को सचेत एवं जागरूक किया गया. आबकारी विभाग के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में आबकारी टीम द्वारा देसी शराब की दुकान, विदेशी मदिरा की दुकान, बीयर की दुकान, आदि जगहों पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया.
चेकिंग के दौरान आबकारी टीम द्वारा आपस में असमंजस बना कर किसी भी तरीके की शराब तस्करी की जानकारी आपस में साझा करने की बात कहीं गई, जिससे कि शराब तस्करों पर पूरी तरीके से लगाम लगाई जा सके.